सारस न्यूज़, अररिया।
72 घंटा के भीतर अज्ञात शव का शिनाख्त करते हुए घटना में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार।
हत्या के आरोपित की जानकारी देते एसपी अमित रंजन।
बीते शनिवार की देर रात्रि नशा का सेवन करके दो दोस्त ने आपस में मिलकर अपने एक दोस्त की महज उसके एक मोबाइल पाने की चाहत में गला रेत करके हत्या कर दी। इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है। एसपी ने बताया कि बीते 18 तारीख की रात्रि में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा त्रिसूलिया घाट से उत्तर एक खेत में एक व्यक्ति का गला रेत व चाकू गोद कर हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन के निर्देश पर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष व डीआईयू अररिया की एक टीम गठित की गई। तकनीकि व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन के बाद शव का पोस्टमार्टम कराते हुए हत्या किए गए मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के खलीलाबाद निवासी मो सोनू (25) पिता खलील के रूप में किया गया। साथ ही कांड का सफल उद्भेदन कर कांड में संलिप्त दो अपराधी नगर थाना क्षेत्र के ककुड़वा बस्ती निवासी सहनवाज (25) पिता स्व जैनुद्दीन व बाजार हटिया समीप हरियाली मार्केट निवासी अकबर (20) पिता लाल मोहम्मद को अनुसंधान के दौरान छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सहनवाज के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक मो सोनू का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामदगी के साथ दूसरे आरोपी अकबर के बयान पर मृतक मो सोनू का घटना के दिन पहने हुए पैंट को भी बरामद किया गया है। इसको लेकर नगर थाना कांड संख्या 285/24 में धारा 302/201 भादवि के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में नगर थानाध्यक्ष सह पुनि मनीष कुमार रजक, चुनाव कोषांग प्रभारी पुनि राजेश कुमार, नगर थाना के पुअनि संजीव कुमार सहित डीआईयू टीम अररिया व सशस्त्र बल शामिल थे.