सारस न्यूज, अररिया।
घर पर पहुंचाएंगे मोदी का संदेश, आगे बढ़ेगा गांव, आगे बढ़ेगा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा के अररिया लोकसभा मीडिया संयोजक सह मीडिया प्रभारी अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद ने जिले में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इसको लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर घर पर पहुंचाएंगे मोदी का संदेश, आगे बढ़ेगा गांव, आगे बढ़ेगा देश सहित मोदी का एक ही सपना, विकसित बने हर गांव अपना व मोदी की गारंटी पर है विश्वास, गांव-गांव पहुंचा विकास कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता को जिले के लोगों से वार्ता करते समय अलग-अलग विषय की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि गांव में प्रवास कार्यकर्ता के जाने से पूर्व प्रत्येक प्रवासी को गांव संयोजक से अपने प्रवास वाले गांव की सामाजिक, राजनैतिक स्थिति की जानकारी जुटानी है। इसी कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों से भेंट करना, धार्मिक स्थलों का दर्शन, अनुसूचित जाति, जनजाति मोहल्ले में जाना, लाभार्थी से जन संपर्क के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना, चुने हुए जनप्रतिनिधियों (जैसे पंचायत, स्थानीय निकाय व सहकारिता) से भेंट करना, शहीद सैनिक परिवारों, नक्सल हिंसा से पीड़ित व राजनीतिक हिंसा से पीड़ित परिवारों से भेंट करना, स्थानीय सरकारी कर्मचारी (राजस्व कर्मचारी, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, पोस्टमैन, विकास मित्र, जीविका, टोला सेवक, रोजगार सेवक) आदि के साथ स्नेह संवाद करना, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण व अमृत सरोवर पर स्वच्छता जैसा कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित करना, पार्टी में नये शामिल हुए व्यक्तियों से मिलना, दूसरे दल के प्रमुख व्यक्तियों से यदि संभव हो तो मिलना, स्थानीय खेलों की गतिविधियों में भाग लेना, हर बुथ पर स्मार्टफोन धारक व बाइक धारकों की सूची बनाना, धार्मिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे शिवचर्चा मंडली/छठ, दुर्गापूजा समिति व अन्य सामाजिक संगठनों की सूची बनाकर उनसे संपर्क करना सहित कई मुख्य कार्यों को जोड़ा गया है. जिसमें किमी आनंद ने रविवार को उक्त कार्यक्रम आयोजित के तहत कई गांव व पंचायतों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया।