सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर परिषद क्षेत्र में लंबे अर्से से मच्छररोधी दवा का नहीं हो रहा छिड़काव।
जबकि नगर परिषद में मौजूद है बीते साल खरीदी गई नई फॉगिंग मशीन।
नगर परिषद में लंबे अर्से से मच्छररोधी दवा का छिड़काव का काम ठप है। नालियों की साफ- सफाई तो बीच बीच में कराई जाती रही है। लेकिन कई जगहों पर बजबजाती नालियों की गंदगी के कारण शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बिजली जाने के साथ लोग दिन में भी परेशान हैं। शहरवासियों द्वारा नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाया जा रहा है। नगर परिषद के द्वारा वार्डों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इसके कारण नगर परिषद क्षेत्र के लाखों लोग मच्छरों से खासा परेशान हैं। नगर परिषद क्षेत्र में कुल 29 वार्ड हैं, पर इन वार्ड में न तो मच्छररोधी दवा का छिड़काव हो रहा है व न फॉगिंग का काम ही हो पा रहा है। सभी वार्ड करीब करीब घना मोहल्ला – बस्ती है। यहां सिर्फ फॉगिंग का काम कभी-कभार किया जाता है। जबकि नगर परिषद में बीते साल खरीदी गई नई मशीन उपलब्ध है। बावजूद नगर परिषद को शहर में फॉगिंग करना मुनासिब नहीं लग रहा है। फॉगिंग मशीनें नगर परिषद के सामने स्थित सम्राट अशोक भवन परिसर की शोभा बढ़ा रही हैं।
मच्छर काटने से होता है मलेरिया रोग।
चिकित्सक ने बताया कि मच्छरों के काटने से मलेरिया, चर्म रोग, शरीर में चकता आदि की समस्याएं हो सकती हैं। जबकि डेंगू मच्छरों के काटने से शरीर में प्लेटलेट की कमी होने से बुखार, दर्द, उल्टी की समस्या हो सकती है। ऐसे में तुरंत चिकित्सकों की सलाह पर दवा का सेवन करना चाहिए। जबकि कुछ मच्छरों के काटने से हाथीपांव की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में सावधानी आवश्यक है।
सावधान बरते?
सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करें।
मच्छररोधी क्वाइल जलाएं।
घरों को फिनाइल नीम की पतियों आदि से साफ करें।
घरों के आसपास साफ सफाई रखें।
घर के आसपास गंदा पानी जमा नहीं होने दें.
नालियों में ब्लीचिंग, चूना का छिड़काव करें.