स्कूल में अपने बच्चों के साथ मां व स्कूल के डायरेक्टर व निर्देशक।
जिला मुख्यालय के महादेव चौक समीप वार्ड संख्या 15 खरैहिया बस्ती में दिल्ली से संबद्ध माई छोटा स्कूल के ब्रांच में धूमधाम से मदर्स डे (मातृत्व दिवस) मनाया गया। जहां पर प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों के साथ उनकी मां भी स्कूल पहुंची। मदर्स डे के अवसर पर माई छोटा स्कूल के द्वार पेंग्विन वाक, रैंप वॉक, कैटवॉक शो का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों के साथ उनकी मां ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे उनके बच्चे खासा उत्साहित दिखे व चेहरे पर चमक बरकरार रही। बच्चों ने अपने हाथों से अपनी मां के लिए उपहार स्वरूप ग्रीटिंग कार्ड तैयार किया। मौजूद सभी मां को स्कूल के द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने कहा कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं। एक मां के कई रूप होते हैं। वह गुरु भी है, वह गृहणी भी है। वह दोस्त भी है, वह मार्गदर्शक भी है, सरल भी है, शीतल भी है। शक्ति स्वरूप भी है, ममता की मूरत भी है। मां के सम्मान में इस तरह का आयोजन सराहनीय है। माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने कहा हमारे यहां माता को शक्ति व देवी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि मई माह के दूसरे रविवार को पूरे विश्व में मातृ दिवस मनाया जाता है। मां के सम्मान के लिए यह बहुत ही अच्छा आयोजन है।
सारस न्यूज़, अररिया।
स्कूल में अपने बच्चों के साथ मां व स्कूल के डायरेक्टर व निर्देशक।
जिला मुख्यालय के महादेव चौक समीप वार्ड संख्या 15 खरैहिया बस्ती में दिल्ली से संबद्ध माई छोटा स्कूल के ब्रांच में धूमधाम से मदर्स डे (मातृत्व दिवस) मनाया गया। जहां पर प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों के साथ उनकी मां भी स्कूल पहुंची। मदर्स डे के अवसर पर माई छोटा स्कूल के द्वार पेंग्विन वाक, रैंप वॉक, कैटवॉक शो का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों के साथ उनकी मां ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे उनके बच्चे खासा उत्साहित दिखे व चेहरे पर चमक बरकरार रही। बच्चों ने अपने हाथों से अपनी मां के लिए उपहार स्वरूप ग्रीटिंग कार्ड तैयार किया। मौजूद सभी मां को स्कूल के द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने कहा कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं। एक मां के कई रूप होते हैं। वह गुरु भी है, वह गृहणी भी है। वह दोस्त भी है, वह मार्गदर्शक भी है, सरल भी है, शीतल भी है। शक्ति स्वरूप भी है, ममता की मूरत भी है। मां के सम्मान में इस तरह का आयोजन सराहनीय है। माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने कहा हमारे यहां माता को शक्ति व देवी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि मई माह के दूसरे रविवार को पूरे विश्व में मातृ दिवस मनाया जाता है। मां के सम्मान के लिए यह बहुत ही अच्छा आयोजन है।
Leave a Reply