• Mon. Dec 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सेवा और संवेदना के साथ मनाया गया सांसद का जन्मदिवस “जनसेवा ही जीवन का उद्देश्य”– सांसद प्रदीप कुमार सिंह।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस वर्ष अपने जन्मदिवस को पूरी तरह जनसेवा, मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व को समर्पित करते हुए एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका जन्मदिवस अब हर वर्ष “सेवा दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।

जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर सांसद के शुभचिंतकों द्वारा श्रीधाम वृंदावन में धार्मिक वातावरण के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ मंदिर परिसर में उपस्थित गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस मानवीय पहल के लिए सांसद श्री सिंह ने सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार जताया।

अररिया स्थित सांसद आवास पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सादगी के साथ जन्मदिन मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं देर रात अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन परिसर में राहगीरों, जरूरतमंदों एवं बेसहारा लोगों के बीच वस्त्रदान कर जन्मदिवस की खुशियां साझा की गईं, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने मां काली के परम उपासक गुरुदेव नानू बाबा जी के आवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। दिनभर उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आना-जाना लगा रहा, जिससे माहौल उत्साह और आत्मीयता से भरा रहा।

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में नरपतगंज विधायक श्रीमती देवेंती यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सेवा दिवस के तहत सांसद द्वारा अररिया आवास, जिला सदर अस्पताल अररिया सहित विभिन्न स्थानों पर गरीब, असहाय और मरीजों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया गया, जिससे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जनता का विश्वास, स्नेह और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने जन्मदिवस पर मिले प्रेम और शुभकामनाओं के लिए अररिया जिले के समस्त नागरिकों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी पूरी निष्ठा से जनसेवा के पथ पर निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *