Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एमएससीसी फारबिसगंज ने एंबीशन क्रिकेट क्लब को 127 रनों से हराया, राजा बाबू बने मैन ऑफ द मैच।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के तहत 23वां मैच एमएससीसी फारबिसगंज और एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एंबीशन क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

एमएससीसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शिवम सिंह ने 60 रन, राजा बाबू ने 46 रन और सनावर ने 26 रनों का अहम योगदान दिया। एंबीशन के गेंदबाजों में गुलजार ने 4 विकेट, नुरुल्लाह ने 2 विकेट और फिरोज ने 1 विकेट लिया।

जवाबी पारी में एंबीशन क्रिकेट क्लब 21 ओवर में 10 विकेट गंवाकर मात्र 110 रन ही बना सकी। टीम की ओर से हामिद ने 45 रन, गुलजार ने 22 रन और इमरान ने 14 रनों का योगदान दिया। एमएससीसी के गेंदबाजों में राजा बाबू, दीपक देव और नवनीत ने 2-2 विकेट चटकाए।

एमएससीसी फारबिसगंज ने यह मैच 127 रनों से जीत लिया। राजा बाबू को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका अनामी शंकर और अश्वनी कुमार ने निभाई। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, और ग्राउंड्समैन राजेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे। अगला मैच बुधवार को इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी और एसीए येलो के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *