सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 39वां मैच एमएससीसी, फारबिसगंज और डीसीए ग्रीन के बीच खेला गया। एमएससीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एमएससीसी ने बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से राजा बाबू ने नाबाद 76 रन, हर्ष ने नाबाद 47 रन और दीपक ने 29 रन बनाए। डीसीए ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी में साहिल ने 3 विकेट, अंकित ने 2 विकेट और अक्षय ने 1 विकेट हासिल किए।
जवाब में डीसीए ग्रीन की टीम 35 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन ही बना सकी। डीसीए ग्रीन की ओर से अमन अंकित ने 73 रन, विनीत ने नाबाद 54 रन और अक्षय ने 44 रन बनाए। एमएससीसी की ओर से गेंदबाजी में दिव्या प्रकाश ने 3 विकेट, नवनीत ने 2 विकेट और शाहनवाज ने 1 विकेट लिए।
इस तरह एमएससीसी, फारबिसगंज ने 12 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एमएससीसी, फारबिसगंज के राजा बाबू को दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और जयप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे। बताया गया कि शुक्रवार को एफसीए ए, फारबिसगंज और अररिया डिफेंडर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।