सारस न्यूज़, अररिया।
आवेदन देने के बाद सफाई कर्मी के अध्यक्ष, जमादार एवं अन्य जानकारी देते हुए।
सफाई मजदूर यूनियन बिहार, सीटू से संबद्ध नगर शाखा अररिया नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपने 09 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए मुख्य पार्षद, डीएम, एसीडीओ एवं नप इओ को एक पत्र सौंपा है। जिसमें सफाई कर्मी ने कहा है कि अररिया नप में दैनिक कर्मीयों के साथ हो रहे समस्या को देखते हुए उनका 09 सूत्री मांगों को एक सप्ताह में पूरा किया जाए। नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। अपनी मांगों में दैनिक सफाई कर्मियों ने बताया है कि महंगाई को देखते हुए दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे सभी सफाई कर्मी को कम से कम 15 हजार प्रतिमाह, चालक को 16 हजार प्रतिमाह एवं जमादार को 18 हजार प्रतिमाह रुपए उनका भत्ता दिया जाये. क्योंकि शहर को साफ व सुंदर बनाने में इनलोगों का अहम भूमिका बनी रहती है। अच्छा कार्य कर रहे सफाई कर्मी को हरेक वर्ष नगर परिषद कार्यालय के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान बढ़ाया जाए। ताकि सफाई कार्य के प्रति उनका रूचि बना रहे। सभी दैनिक सफाई कर्मियों को पहचान पत्र एवं यूनिफॉर्म दिया जाए। सभी दैनिक कर्मियों का बीमा करवाया जाए। ऐसा करने से उनके आश्रितों को बीमा द्वारा लाभ मिल सके। स्थायी कर्मचारियों का सर्विस बुक सत्यापन करवाते हुए उनको छठा वेतन का लाभ दिया जाए। जबकि राज्य में सातवां वेतन का लाभ दिया जा रहा है। नगर परिषद के स्थायी कर्मचारियों के सर्विस के दौरान उनके मौत के बाद उनके आश्रित परिवार को परिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाए। ताकि उसका जीवन व्यतीत हो सके। तीन-तीन माह पर सफाई कर्मी को शहर कि सफाई के लिए सामग्री उपलब्ध कराया जाए। सभी दैनिक कर्मियों का इपीएफ करने के बाद उनको इएसआइसी से जोड़ा जाए। ताकि किसी भी तरह के बीमारी आने से उनका इलाज निःशुल्क हो सके। सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षात्मक गियर उपलब्ध करायी जाए। साथ ही पत्र के माध्यम से वरीय पदाधिकारीयों से सफाई कर्मियों ने गुहार लगाते हुए कहा है कि सारी बातों को संज्ञान में लेते हुए इन सभी मांगों को सात दिनों के भीतर पूरा किया जाए। अन्यथा नप के सभी दैनिक सफाई कर्मी, स्थायी कर्मी अनिश्चतकालिन हड़ताल पर चले जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।