सारस न्यूज, वेब डेस्क।
फतेहपुर मुख्य सड़क पर नाथपुर के समीप सोमवार को एक ऑटो के पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नरपतगंज पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 70 वर्षीय महिला गिरिजा देवी, निवासी वार्ड संख्या 02, नाथपुर पंचायत, पत्नी रामदेव उरांव को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को बेहतर उपचार के लिए उच्च अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरिजा देवी ऑटो से नरपतगंज बाजार की ओर जा रही थीं। इसी दौरान नाथपुर के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें अधिक सवारी होने की बात बताई जा रही है।
फिलहाल घटना को लेकर नरपतगंज थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीण स्तर पर आपसी सहमति से मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने भी पुष्टि की है कि अभी तक थाने में कोई सूचना या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।