• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को आम हड़ताल, भाकपा माले व सहयोगी संगठनों ने कसी कमर।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया – केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया गया है, जिसे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – सीपीएम, सीटू, किसान सभा और अन्य संगठनों द्वारा मिलकर लागू किया जाएगा। इसको लेकर सीपीएम जिला कमिटी, अररिया की जीबी बैठक दिनाभदरी आश्रम भवन, रानीगंज रोड में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता साथी श्याम देव राय और नाहीद खातून ने संयुक्त रूप से की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉ. अवधेश कुमार उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत श्रद्धांजलि से

बैठक की शुरुआत एक शोक प्रस्ताव के साथ हुई, जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद कॉ. नेपाल भट्टाचार्य, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बिहार राज्य अध्यक्ष, पहल्गाम आतंकी हमले में शहीद पर्यटक, और पाकिस्तान से युद्ध में शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार

कॉ. अवधेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश की स्थिति चिंताजनक है। केंद्र सरकार की विदेश नीति असफल रही है, रोजगार का संकट, बेलगाम महंगाई, और सांप्रदायिक तनाव चरम पर है। उन्होंने कहा कि पहल्गाम में हुआ आतंकी हमला केंद्र सरकार की सुरक्षा विफलता को उजागर करता है, हालांकि भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 20 मई को केंद्र व बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ आम हड़ताल का आह्वान किया है, जिसे अररिया जिले में पूर्ण समर्थन और मजबूती के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में जदयू-भाजपा गठबंधन और नीतीश सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है, तभी बिहार का भविष्य सुरक्षित हो सकता है।

आंदोलन की रणनीति तय

बैठक में पार्टी जिला सचिव कॉ. राम विनय राय ने विगत दिनों के संगठनात्मक कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 20 मई को आयोजित आम हड़ताल में पार्टी के सभी जनसंगठनकिसान सभा, सीटू, निर्माण मजदूर यूनियन, मिड डे मील रसोईया संघ आदि पूरी ताकत से शामिल होंगे।

बैठक में उपस्थित प्रमुख चेहरे

इस अवसर पर चंद्रशेखर पासवान, विजय शर्मा, प्रमोद सिंह, राजू ऋषिदेव, सुरेश मंडल, बिंदेश्वरी यादव, रंजय मेहता, बीबी रुकसार, बीबी प्रवीणा, राजकिशोर मांझी, सुबोध पासवान, मो. जमाल, जुली देवी, पुष्पा देवी, अजीत पासवान, अजय राम, शीतलचंद मंडल, फुलबानो, नुजहत बानो, योगेंद्र ततमा, पूनम देवी, हलीमा खातून, कुदुस सहित अन्य साथियों की सक्रिय भागीदारी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *