• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बांग्लादेशी नागरिक नवाब निकला हाकिम, गलत ढंग से भारतीय मूल का दस्तावेज बनाकर अररिया में था छिपा।

सारस न्यूज़, अररिया।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की जानकारी देते एएसपी सह एसडीपीओ सहित थानाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररिया

नगर थाना में एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक नवाब के बारे में विशेष जानकारी दी। इससे पहले, शनिवार की देर शाम एसपी अमित रंजन ने भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी थी।

https://www.facebook.com/share/v/rua9NLE1rMR1wpAd/

इसमें बताया गया कि 5 अक्टूबर को अररिया नगर थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को बांग्लादेशी नागरिक होते हुए अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनाने की सूचना पर हिरासत में लिया गया। सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि पकड़ा गया व्यक्ति नवाब (24), पिता सुभान (पत्नी का चाचा), जो नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मारंगी टोला, वार्ड संख्या 11 में नाम बदलकर रह रहा था, मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका असली नाम हाकिम, पिता अंसार अली, निवासी देवी नगर, वार्ड संख्या 07, थाना व जिला चपाई नवाबगंज (बांग्लादेश) है। वह लगभग तीन साल से रामपुर कोदरकट्टी मारंगी टोला में रंगीला खातून, पिता मुश्ताक अहमद से शादी करके अपनी बांग्लादेशी पहचान छिपाकर रह रहा था।

वरीय अधिकारियों ने बताया कि उसने अपने चचेरे ससुर सुभान (पत्नी का चाचा) को अपना पिता बताकर अवैध तरीके से भारतीय मूल का आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाया था। पुलिस को उसके पास से बांग्लादेशी नागरिक होने के प्रमाणिक साक्ष्य भी मिले हैं।

पुलिस प्रशासन ने कहा कि इस बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ अवैध तरीके से भारत में रहने और कूटकर्म द्वारा वैध कागजात बनाने के संदर्भ में अग्रतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, जो भी लोग उसके भारतीय दस्तावेज बनाने में शामिल थे, उनके खिलाफ भी शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *