Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रतियाशी चयन में आगे, तो महागठबंधन के चेहरे का इंतजार।

सारस न्यूज, अररिया।

लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही अब उम्मीदवारों पर सबकी नजरें टिकी हैं। अररिया लोकसभा सीट से प्रमुख दलों के गठबंधन के लिहाज से उम्मीदवार की घोषणा में एनडीए आगे निकल गया है तो महागठबंधन का चुनावी चेहरा अभी सामने नहीं आया है। इसके पहले ही जिले की राजनीति में मजबूत पकड़ बनाए चेहरे भी दलों से बागी बनकर निर्दलीय मैदान में उतरने को लेकर समीकरण के मंथन में जुटे हुए हैं। अररिया सीट से एनडीए की तरफ से पूर्व की भांति भाजपा के खाते में सीट जाने के साथ ही उम्मीदवार के रूप में भाजपा के वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपने प्रचार अभियान में निकल पड़े हैं। ऐसे में अब महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार है। यहां महागठबंधन के घटक राजद की मजबूत दावेदारी से उम्मीदवार का चयन लटका हुआ है। इसके अलावा आप, निर्दलीय से स्वतंत्र उम्मीदवार भी घोषणा कर सकते हैं। अब सभी को महागठबंधन सहित अन्य दलों के उम्मीदवार का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *