सारस न्यूज़, अररिया।
पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते सार्जेंट मेजर सतीश कुमार सिंह।
जिला मुख्यालय के कृषि बाजार समिति स्थित पुलिस केंद्र में चुनाव ड्यूटी में जाने से पूर्व वैसे पुलिस कर्मियों को चुनाव कार्य को लेकर ब्रीफिंग किया गया। जो चुनाव ड्यूटी में जाएंग। एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सार्जेंट मेजर सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सार्जेंट मेजर ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में जाने से पूर्व ऐसे पुलिस कर्मियों को चुनाव कार्य को लेकर ब्रीफिंग किया गया है. मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद थे.