जोगबनी से सटे नेपाल के विराटनगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 108 ग्राम हेरोइन के साथ तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
नेपाल पुलिस के अनुसार, मलाया रोड इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन लोगों को रोका गया और तलाशी लेने पर उनके पास काले पॉलीथिन में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई। बरामदगी के बाद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोगबनी से नशीला पदार्थ लाकर नेपाल में इसकी सप्लाई करते थे। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान खजूरबाड़ी, जोगबनी के निवासी अहमद अली (39), मोहम्मद सिराजुल (51) और रूबी खातून (35) के रूप में हुई है। फिलहाल तीनों को इलाका प्रहरी कार्यालय रानी में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सारस न्यूज़, अररिया।
जोगबनी से सटे नेपाल के विराटनगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 108 ग्राम हेरोइन के साथ तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
नेपाल पुलिस के अनुसार, मलाया रोड इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन लोगों को रोका गया और तलाशी लेने पर उनके पास काले पॉलीथिन में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई। बरामदगी के बाद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोगबनी से नशीला पदार्थ लाकर नेपाल में इसकी सप्लाई करते थे। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान खजूरबाड़ी, जोगबनी के निवासी अहमद अली (39), मोहम्मद सिराजुल (51) और रूबी खातून (35) के रूप में हुई है। फिलहाल तीनों को इलाका प्रहरी कार्यालय रानी में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply