सारस न्यूज़, अररिया।
जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के टिकुलिया में सोमवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की C समवाय टीम ने एक नेपाली नागरिक को सात ग्राम ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विराटनगर वार्ड संख्या-4 निवासी सुधीर कुमार खनाल (पिता – शंभू प्रसाद खनाल) के रूप में हुई है। सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि कार्रवाई टिकुलिया-खजूरबाड़ी पथ पर की गई, जहां उक्त युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ।
SSB ने आरोपी के पास से एक साइन होंडा बाइक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां से उसे आगे की कार्रवाई हेतु जोगबनी थाना को सौंप दिया गया।
जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आज़ाद ने पुष्टि की कि SSB के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।