Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीबीए अररिया की नई टीम गठित, जल्द शुरू होगा जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट।

सारस न्यूज़, अररिया।


डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) अररिया की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। इस मौके पर शहर के नवरत्न चौक स्थित ग्लोबल आवासीय होटल में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सत्येंद्र नाथ शरण ने की और चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी अधिवक्ता चंदन कुमार सिंह को सौंपी गई।

बैठक के दौरान नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध चयन हुआ। चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों के हस्ताक्षर लिए गए।

नवनियुक्त पदाधिकारी

  • अध्यक्ष – गौतम कुमार साह
  • उपाध्यक्ष – आमिर निज़ामी, सूरज जायसवाल
  • सचिव – आदर्श कांत
  • उप सचिव – रवि भगत, राकेश कुमार
  • कोषाध्यक्ष – जयंत चंद्रा
  • कार्यकारिणी सदस्य – सुमित कुमार सुमन, सागिब शमीम, संतोष जायसवाल, आनंद रंजन, राहुल सिंह, प्रदीप कुमार झा, अशीन दास गुप्ता, मिंटू सिंह व पीयूष लाठ

टूर्नामेंट की तैयारी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतम कुमार साह ने जानकारी दी कि बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन (बीबीए) के निर्देश पर जल्द ही जिला मुख्यालय स्थित इनडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट की संभावित तिथि नवंबर या दिसंबर तय की गई है।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को न सिर्फ़ प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया जाएगा। लक्ष्य है कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे और जिले का नाम रोशन करें।

डीबीए अररिया की नई टीम बनने के बाद खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। जिलेभर से नवगठित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *