रूबी को सिमराहा थाना तो कनकलता को महलगांव व प्रियंका को मदनपुर ओपी के अध्यक्ष का मिला कमान।
पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने आठ पुलिस पदाधिकारियों को थाना व ओपी अध्यक्ष की कमान दी है. जबकी एक थानाध्यक्ष को हटा दिया गया है
इसको लेकर रविवार की देर संध्या एसपी ने जिला देश पत्र जारी किया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुनि मिथिलेश कुमार को पलासी थानाध्यक्ष तो पुनि राजीव कुमार झा को जोकीहाट थानाध्यक्ष, जोगबनी थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि अभिषेक कुमार को कुर्साकांटा थानाध्यक्ष, पलासी थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि कनकलता को महलगांव ओपी अध्यक्ष, अररिया थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुअनि प्रियंका कुमारी को मदनपुर ओपी अध्यक्ष, रानीगंज थाना में पदस्थापित पुअनि विकास पासवान को बौंसी थानाध्यक्ष, मदनपुर ओपी अध्यक्ष पुअनि रूबी कुमारी को सिमराहा थानाध्यक्ष व फारबिसगंज थाना में पदस्थापित पुअनि अमर कुमार को बसमतिया ओपी अध्यक्ष का कमान सौंपा है. जबकि सिमराहा थानाध्यक्ष पुअनि राजनंदनी सिन्हा का महिला थाना अनुसंधान इकाई में तबादला किया गया है. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारीयों को अपने-अपने नव पदस्थापन स्थान पर अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि एसपी अमित रंजन ने बीते 09 फरवरी को जिला देश पत्र जारी कर पुलिस लाइन में पदस्थापित 06 पुलिस पदाधिकारी व 03 सर्किल इंस्पेक्टर का विभिन्न थाना व सर्किल में पोस्टिंग किया है.
सारस न्यूज अररिया।
रूबी को सिमराहा थाना तो कनकलता को महलगांव व प्रियंका को मदनपुर ओपी के अध्यक्ष का मिला कमान।
पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने आठ पुलिस पदाधिकारियों को थाना व ओपी अध्यक्ष की कमान दी है. जबकी एक थानाध्यक्ष को हटा दिया गया है
इसको लेकर रविवार की देर संध्या एसपी ने जिला देश पत्र जारी किया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुनि मिथिलेश कुमार को पलासी थानाध्यक्ष तो पुनि राजीव कुमार झा को जोकीहाट थानाध्यक्ष, जोगबनी थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि अभिषेक कुमार को कुर्साकांटा थानाध्यक्ष, पलासी थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि कनकलता को महलगांव ओपी अध्यक्ष, अररिया थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुअनि प्रियंका कुमारी को मदनपुर ओपी अध्यक्ष, रानीगंज थाना में पदस्थापित पुअनि विकास पासवान को बौंसी थानाध्यक्ष, मदनपुर ओपी अध्यक्ष पुअनि रूबी कुमारी को सिमराहा थानाध्यक्ष व फारबिसगंज थाना में पदस्थापित पुअनि अमर कुमार को बसमतिया ओपी अध्यक्ष का कमान सौंपा है. जबकि सिमराहा थानाध्यक्ष पुअनि राजनंदनी सिन्हा का महिला थाना अनुसंधान इकाई में तबादला किया गया है. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारीयों को अपने-अपने नव पदस्थापन स्थान पर अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि एसपी अमित रंजन ने बीते 09 फरवरी को जिला देश पत्र जारी कर पुलिस लाइन में पदस्थापित 06 पुलिस पदाधिकारी व 03 सर्किल इंस्पेक्टर का विभिन्न थाना व सर्किल में पोस्टिंग किया है.
Leave a Reply