सारस न्यूज, अररिया।
जिले के नए एसपी अमित रंजन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपना योगदान देते हुए जिले का कमान संभाल लिया है। योगदान देने एक बाद तकरीबन 45 मिनट तक वे अपने कार्यालय में रुके। पुनः राहुल गांधी के आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा से संबंधित देखरेख के लिए निकल पड़े। मालूम हो कि अररिया के निवर्तमान एसपी अशोक कुमार सिंह को बिहार सशस्त्र पुलिस महिला सासाराम में समादेष्टा के पद पर जिले से ट्रांसफर किया गया। जबकि अमित रंजन को भागलपुर सिटी एसपी से अररिया का नया एसपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि जिले में बीते कई महीनों से अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। जिले में ज्वेलर्स दुकान में चोरी, बैंक डकैती, फाइनेंस कर्मी से लूट, जमीनी और प्रेम प्रसंग सहित अन्य मामलों में घटनाएं बढ़ी हैं। साथ ही कई मामलों का उद्भेदन नहीं हो पाया है। नए एसपी को जिले में क्राइम पर कंट्रोल करना स्वयं में चुनौती के रूप में लेना होगा। हाल के दिनों में जिले में घटित कई घटना का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी भी इनके लिए चुनौती भरी होगी। जिलेवासियों को नवपदस्थापित एसपी से खासा उम्मीद है।
