सारस न्यूज़, अररिया।
वाहनों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टिव स्टीकर, चालकों को किया जा रहा सतर्क
ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक अहम पहल शुरू की है। इसके तहत टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाए जा रहे हैं, ताकि कोहरे और रात के अंधेरे में वाहनों की पहचान आसानी से हो सके।

यह अभियान सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक स्थित टोल प्लाजा के समीप चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य कम दृश्यता की स्थिति में सड़क पर चल रहे वाहनों को दूर से ही स्पष्ट दिखाना है, जिससे पीछे आने वाले चालक समय रहते सतर्क हो सकें और टक्कर जैसी घटनाओं से बचा जा सके।
एनएचएआई के टोल मैनेजर हरे राम यादव ने बताया कि सर्दियों में घना कोहरा कई बार वाहनों को पूरी तरह ओझल कर देता है, जिससे एक के बाद एक कई वाहनों के टकराने का खतरा बढ़ जाता है। रेडियम स्टीकर वाहन की लाइट पड़ते ही चमकने लगते हैं, जिससे सामने या आगे चल रहे वाहन की मौजूदगी का तुरंत पता चल जाता है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ट्रक, बस, कार समेत सभी प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाए जा रहे हैं। यह पहल सिर्फ अररिया जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि एनएचएआई द्वारा देशभर में कोहरे से निपटने के लिए ऐसे कई सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं, जिनमें फुल-विथ रिफ्लेक्टिव टेप का उपयोग भी शामिल है।
अभियान के दौरान टोल प्लाजा कर्मी पूरी सक्रियता के साथ स्टीकर लगाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। चालकों को कोहरे में निर्धारित गति सीमा का पालन करने, फॉग लाइट का सही उपयोग करने और अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचने की सलाह दी जा रही है।
एनएचएआई का मानना है कि इस तरह के छोटे लेकिन प्रभावी उपायों से सर्दियों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।
