सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में रिक्त पड़े वार्ड पार्षद पद के उपचुनाव के नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाया। प्रथम दिन पूरी तरह से निष्क्रियता देखने को मिली, और चुनाव कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी निराशा के साथ उम्मीदवारों का इंतजार करते रहे।
अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी एवं सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन अपने कार्यालय कक्ष में तैनात थे, वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्वाचन कार्यलय में कार्यरत कर्मी विश्वजीत कुमार, अशोक कुमार, नितेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुल चार अभ्यर्थियों ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी माधव कुमार झा के कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक एनआर (नाजिर रसीद) कटवाया है, लेकिन वे अभी तक आधिकारिक रूप से नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाए हैं।
फिलहाल, वार्ड 15 के पार्षद पद के संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है, जिससे आगामी दिनों में चुनावी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। स्थानीय स्तर पर हलचल बढ़ी है और आगामी दिनों में प्रत्याशियों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।