Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ, प्रथम दिन नहीं खुला खाता, एक भी नामांकन नहीं हुआ दाखिल।

सारस न्यूज, अररिया।


पंचायत उपचुनाव 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा तिथि की घोषणा किए जाने के उपरांत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 जून 2025, शनिवार से प्रारंभ हो गई है। बताया जाता है कि फारबिसगंज प्रखंड की चार पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए उपचुनाव होना है।

प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हलहलिया और खैरखां पंचायतों में सरपंच पद के लिए, मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में वार्ड सदस्य पद के लिए तथा खबासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पद के लिए चुनाव होना है।

पंचायत उपचुनाव के नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, प्रखंड कर्मी कृष्ण कुमार गोपाल, अजय कुमार गुप्ता, प्रखंड नाजिर सूरज कुमार व प्रधान सहायक अरुण कुमार सहित अन्य प्रतिनियुक्त कर्मी सक्रिय रूप से कार्य में जुट गए हैं।

प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जून से प्रारंभ होकर 20 जून 2025 तक चलेगी। संवीक्षा 21 जून से 23 जून तक, नाम वापसी 25 जून को तथा प्रतीक आवंटन 26 जून 2025 को किया जाएगा। मतदान 09 जुलाई को और मतगणना 11 जुलाई 2025 को संपन्न होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *