सारस न्यूज़, अररिया।
निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर, प्रारूप सूची का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया है। प्रारूप प्रकाशन की तिथि से 28 नवंबर 2024 तक दावा-आपत्ति दर्ज करने का समय निर्धारित है। इस दौरान योग्य मतदाता, जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है, अपने नाम मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, नाम विलोपन, सुधार आदि भी करवा सकते हैं।
इसी क्रम में, विशेष अभियान दिवसों का आयोजन 02.11.2024 (शनिवार), 03.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार) एवं 24.11.2024 (रविवार) को किया जा रहा है। इन दिनों में संबंधित बूथ के बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे।
निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया ने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।