Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सर्वाइकल बायोप्सी कराने के लिए अब मरीजो को अन्य जिले व राज्य जाने की आवश्यकता नहीं।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिले में मुंह एवं सर्वाइकल के कैंसर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। हालांकि मुंह के कैंसर के मरीजों की बायोप्सी पूर्व से ही सदर अस्पताल में हो रही है। वहीं अब सर्वाइकल बायोप्सी कराने के लिए सिलीगुड़ी या अन्य बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना होगा क्योंकि सदर अस्पताल में सर्वाइकल बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। अब तक सदर अस्पताल के एनसीडी क्लिनिक में 01 ओरल और एक सर्वाइकल कैंसर मरीज की बायोप्सी जांच गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी की देख रेख में की गयी। सदर अस्पताल में एनसीडी सेल के चिकित्सक डॉ विजयलक्ष्मी एवं डॉ. सद्दाम अंसारी द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग की 800 से अधिक मुंह कैंसर की स्क्रीनिंग की गयी है। वहीं 80 महिलाओं के स्तन कैंसर स्क्रीनिंग,12 महिलाओं की सवाईकल स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें 7 मरीज सस्पेक्टेड पाए गए हैं। एक महिला की संभावित कैंसर की सर्वाइकल बायोप्सी की गयी, जिसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। डॉ विजयलक्ष्मी एवं डॉ. सद्दाम अंसारी ने बताया की कैंसर के खतरे व इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कैंसर स्क्रीनिंग व जरूरी चिकित्सकीय परामर्श संबंधी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई। आमलोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता होगी ताकि लोग अपने शरीर में होने वाले असामान्य परिवर्तन को पहचानें।

कैंसर जांच करना होगा आसान:
एनसीडीओ डा. उर्मिला कुमारी ने बताया बायोप्सी के माध्यम से आसानी और कम समय में कैंसर की पहचान हो जाती है। इसके लिए मरीज के प्रभावित इलाकों से टिशू नमूने के रूप में लिए जाते हैं। जिसके बाद मशीन से उसकी जांच होती है। हालांकि, बायोप्सी कई प्रकार की होती है। कई स्थानों पर ऑप्टिकल बायोप्सी की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि कैंसर की प्रारंभिक पहचान मरीज स्वयं कर सकते हैं। इसके लिए लक्षणों की पहचान जरूरी है। स्वयं जांच करने के लिए मरीज को अपने मुंह को साफ पानी से धोते हुए कुल्ला करना होगा। उसके बाद आइने के सामने अच्छी रोशनी में सफेद या लाल छाले, नहीं भरने वाले पुराने जख्म या घाव के साथ पूरा मुंह न खोल पाने जैसी बातों की जांच करनी है। यह परीक्षण महीने में एक बार अनिवार्य है। इससे कैंसर के लक्षणों की पहचान होगी। अगर मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखे, तो तुरंत उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने को कहें।

मुंह के कैंसर के लक्षण:
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि मुंह में बनी रहने वाली किसी भी प्रकार की असहजता, घाव या दर्द की स्थिति में डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना बहुत आवश्यक हो जाता है। यह लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक बने रहते हैं तो इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर की सलाह के आधार पर जांच जरूर करा लेनी चाहिए।

19 मरीज़ों में कैंसर के संभावित लक्षण मिले हैं, एक की हुई है पुष्टि:
सदर अस्पताल के एनसीडी क्लिनिक के डॉ.सद्दाम ने बताया कि जिले में नवंबर 2022 से लेकर अभी तक 24 हजार 774 लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गयी है, जिसमें कैंसर के लक्षण वाले 61 मरीज मिले हैं। इन मरीज़ों को फॉलोअप में रखा गया है। इसके अलावा 08 संभावित कैंसर मरीज की जांच के बाद ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हुई है। जिसका इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है।

कैंसर की समय से पहचान और इलाज है जरूरी
सिविल सर्जन ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। बस, इसका सही समय पर पता करना तथा शुरुआती लक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में इन दिनों स्तन कैंसर एवं पुरुषों में मुंह का कैंसर ज्यादा सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन मुख के कैंसर का प्रमुख कारण है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा कार्यकर्ता सीएचओ और एएनएम के माध्यम से लोगों कोजागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *