सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के बीते गुरुवार 23 मई की रात्रि में झमटा पंचायत के महिशाकोल गांव वार्ड संख्या 07 में ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात द्वारा तेल चोरी कर ली गई। इसको लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, अररिया ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता रुद्रेश्वर कुमार सिंह ने नगर थाना में 29 मई बुधवार को एक आवेदन देकर सूचित किया है। जिसमें सहायक विद्युत अभियंता ने बताया है कि झमटा पंचायत के महिशाकोल गांव वार्ड संख्या 07 में 63 केवीए के लगे ट्रांसफॉर्मर से गत 23 मई की रात्रि में तेल की चोरी कर ली गई है। जिससे ट्रांसफॉर्मर जल गया है व ट्रांसफॉर्मर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति बाधित है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि तेल चोरी एवं ट्रांसफॉर्मर जलने की घटना घटित होने के बाद इसकी सूचना मानव बल में शामिल सद्दाम तथा फुरकान के द्वारा दी गई। सूचना पाकर जब मानवबल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया तो पाया की चोरों के द्वारा ट्रांसफॉर्मर का भॉल्व खोल कर तेल चोरी कर ली गई है। इस घटना से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 93 हजार 971 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है। इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि उक्त चोरी की घटना में बिजली विभाग द्वारा दिए आवेदन के अनुसार चोरी बीते 23 मई की बताई गई है। लेकिन सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा आवेदन 29 मई बुधवार को दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद अब अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के महिशाकोल में लगे ट्रांसफॉर्मर से 94 हजार रुपए की हुई तेल चोरी।


















Leave a Reply