Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर थाना पुलिस ने स्वलिखित बयान पर कॉलेज के चार नामजद एवं 100 अज्ञात पर किया प्राथमिकी दर्ज।

सारस न्यूज़, अररिया।

नगर थाना में पॉलिटेक्निक कॉलेज से संबंधित दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से एक प्राथमिकी नगर थाना के पुअनि अंकुर कुमार के स्वलिखित बयान पर दर्ज हुई है। 23 सितंबर की दोपहर करीब 12:05 बजे नगर थाना से थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक द्वारा सूचना दी गई कि राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के सामने स्थित एनएच 57 पर कुछ युवकों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सूचना पाकर आवश्यक सत्यापन और कार्रवाई के लिए सशस्त्र बल (हवलदार रामबरण यादव और सिपाही सुभाष कुमार) के साथ समय 12:35 बजे मौके पर पहुंचा।

वहां देखा गया कि वाहन की लंबी कतारें लगी थीं और तेज धूप के कारण जाम में फंसे लोगों की हालत खराब हो गई थी। करीब 100 युवकों ने एनएच 57 के दोनों लेन जाम कर रखे थे। पूछने पर छात्रों ने बताया कि वे राजकीय पॉलिटेक्निक, अररिया के छात्र हैं और कॉलेज प्रशासन के मनमाने और तानाशाही रवैये के खिलाफ विरोध कर रहे थे। पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जाम हटाने का अनुरोध किया गया, लेकिन छात्रों ने जाम हटाने से इनकार कर दिया और नारेबाजी करने लगे।

उपद्रव के दौरान बार-बार भीड़ से राजू, विकास, प्रितेश, और नितिन के नाम लिए जा रहे थे। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बावजूद, छात्र नारेबाजी और जाम हटाने से मना कर उग्र हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष को सूचित किया गया और अतिरिक्त बल भेजा गया। तेज धूप और गर्मी के कारण जाम में फंसे लोग परेशान दिख रहे थे।

अंततः, पुलिस ने बल के सहयोग से जाम हटाने का प्रयास किया, जिसके दौरान पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की गई। बाद में जबरन जाम हटाकर यातायात बहाल किया गया। मामले की जांच के लिए वीडियो फुटेज संकलित किया जा रहा है। इस घटना के संबंध में राजू, विकास, प्रितेश, नितिन और अन्य 100 अज्ञात युवकों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *