Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुलवामा अटैक के पांचवीं बरसी पर अभाविप ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि।

सारस न्यूज, अररिया।

अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के पांचवीं बरसी पर शहर के चांदनी चौक पर शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को पुष्प सुमन अर्पित कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए परिषद के प्रो एमपी सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पुलवामा में भारतीय सेना पर किया गया सबसे बड़ा आतंकी हमला था। जिसे राष्ट्र भूल नहीं सकता है। इस अवसर पर जिला संयोजक अजीत रंजन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे को तो याद रखते है। लेकिन शहीदों की याद में थोड़ा भी समय नहीं निकल सकता है। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्रद्धांजलि सभा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति पायल व नगर मंत्री अंकित कुमार झा ने भी संबोधित किया. मौके पर अभिषेक भारती, कुशाग्र, अंकित सिंहा, पंकज कुमार, अभिषेक ठाकुर, प्रिंस कुमार, सहित दर्जनों परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *