सारस न्यूज़, अररिया।
जांच के दौरान अधिकारी ने अस्वीकृत सभी आवेदन को सही पाया, डीएम को सौंपा जांच रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी (डीएम) के निर्देश पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने गैयारी पंचायत पैक्स में मनमाने तरीके से अस्वीकृत किए गए ऑनलाइन आवेदनों की जांच की। इस जांच के लिए सहकारिता विभाग के वरीय पदाधिकारी (एआर) और सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी (बीसीईओ) को भेजा गया, जो दोपहर 3 बजे गैयारी पंचायत भवन पहुंचे।

जांच के दौरान, सभी अस्वीकृत आवेदनों का आवेदकों की उपस्थिति में गहनता से निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सभी आवेदकों के मूल दस्तावेजों की जांच की और पाया कि आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के समय आवश्यक सभी दस्तावेज सही तरीके से प्रस्तुत किए गए थे। इसके बावजूद, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अली रेजा ने इन आवेदनों को अस्वीकार कर दिया था।
जांच के दौरान अधिकारियों ने वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को बार-बार सूचित करने और फोन कॉल के माध्यम से उपस्थित होने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने जांच के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई।

गैयारी पैक्स के आवेदनकर्ताओं ने जिलाधिकारी से अपील की है कि उनके नाम आगामी 25 अक्तूबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएं, ताकि उन्हें इस बार चुनाव में वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त हो सके। साथ ही, आवेदनकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की पुष्टि की है।