Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बुनियाद केंद्र अररिया में अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।

बुनियाद केंद्र अररिया में रविवार को अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रदान की गई। साथ ही उनके बीच कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले को पुरसस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को भी अपनी बातें सभी के समक्ष रखने का अवसर मिला। इस क्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का भरोसा दिया। दिव्यांगजनों द्वारा उठाये गए मुख्य मुद्दों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में आने वाली दिक्कतों समेत पेंशन की राशि बढ़ाने की बात की गई। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए भी सभी दिव्यांगजनों से अपील की गई साथ ही कार्यक्रम में छूटे हुए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से जोड़ने संबंधी काउंटर भी लगाया गया था। मतदाता को जागरूक करने के लिए दृष्टिगत दिव्यांगता की जिला आइकॉन सबरा तरन्नुम ने भी इस मौके पर उपस्थित होकर सभी से मत डालने की अपील की। इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नितेश पाठक, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, नवनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डॉक्टर राम बाबू, जिला नियोजन पदाधिकारी, मो आकिफ वकास, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र, मो आसिफ इकबाल तथा अन्य उपस्थित थे। दिव्यांगों में मोहर लाल मण्डल, अंजुम आरा, राबिया खातून आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *