Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी थानों में चलाया सफाई अभियान, अधिकारियों और जवानों ने किया श्रमदान।

सारस न्यूज़, अररिया।


रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर जिले के सभी थानों में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने मिलकर एक घंटे का श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया। नगर थाना परिसर में एसपी अमित रंजन, एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक और महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने भी सफाई की।

इसी तरह, अररिया आरएस थाना में थानाध्यक्ष राकेश कुमार और फारबिसगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मियों ने लोगों से अपने घरों, गलियों और शहर को साफ रखने की अपील की।

इस विशेष सफाई अभियान के तहत पुलिस जवानों ने थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में श्रमदान कर कार्यस्थल को स्वच्छ बनाने का काम किया। इस दौरान उबड़-खाबड़ जमीन को समतल किया गया और पौधों की सिंचाई भी की गई। एसपी ने पुलिस कर्मियों से कार्यस्थल को स्वच्छ और हरा-भरा रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर और रिकॉर्ड्स की नियमित देखभाल करने की अपील की।

गौरतलब है कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न सरकारी विभाग सफाई और जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *