Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

धनक कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित।

सारस न्यूज, अररिया।

नेताजी सुभाष स्टेडियम में छांव फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अररिया लिटरेरी फेस्टिवल धनक का शानदार आयोजन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। लिटरेरी फेस्टिवल व बुक फेयर अररिया के युवाओं के लिए खास रहा है। दूसरे दिन के कार्यक्रम में पहले ओपन माइक सेशन का आगाज हुआ। जिसमें स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं व युवाओं ने भरपूर हिस्सा लिया व अपनी कला को प्रस्तुत किया। ओपन माइक सेशन में दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियां शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मीडिया व साहित्य पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पत्रकार पुष्य मित्र, अहमद बद्र, जमशेद आदिल, दानिश रियाज, अररिया से एल पी नायक, डॉ तंजील अतहर व अब्दुल गनी लबीब ने साहित्य व पत्रकारिता पर अपनी बातें रखी। वहीं तरंग कार्यक्रम में डाॅ हैदर सैफ ने गिटार वादन कर गीत प्रस्तुत किया। मुंबई से आए मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन रहमान खान ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. लोकपंच की प्रस्तुति “कातिल खेत” ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. मंच संचालन परवेज आलम व दीपक दास ने संयुक्त रूप से किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *