Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गृह रक्षक बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा के छठे दिन 146 अभ्यर्थी पाए गए पूरी तरह फिट।

सारस न्यूज, अररिया।

गृह रक्षा वाहिनी अररिया में नामांकन के लिए चल रही शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के छठे दिन कुल 146 अभ्यर्थियों ने सभी परीक्षणों में सफलता हासिल की। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आयोजित की जा रही है और अररिया कॉलेज स्टेडियम में प्रतिदिन सैकड़ों अभ्यर्थी इसमें भाग ले रहे हैं।

छठे दिन 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से लगभग 1000 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्रारंभिक दौर में आयोजित 1600 मीटर की दौड़ में 147 अभ्यर्थी सफल रहे, लेकिन उनमें से एक अभ्यर्थी ऊंचाई माप में अयोग्य पाया गया। शेष 146 अभ्यर्थियों ने ऊंचाई, सीना माप, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसे सभी चरणों को सफलता पूर्वक पार किया। अंत में सभी 146 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में भी पूरी तरह फिट घोषित किए गए।

बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अररिया के वरीय जिला समादेष्टा श्री अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और अनुशासन के साथ संचालित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि यह शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 मई 2025 से प्रारंभ हुई है और आगामी 4 जून 2025 तक चलेगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अगली परीक्षा तिथियां 31 मई और 2 जून निर्धारित की गई हैं, जबकि महिला अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा 3 और 4 जून को आयोजित की जाएगी।

यह पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *