सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के चातर से रुपये वसूली कर महलगांव जा रहे एलएनटी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी से 04 नवंबर 2024 को दो अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर 1,16,350 रुपये लूट लिए थे। इस लूटकांड में दोनों आरोपी फरार थे।
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर थाना कांड संख्या 558/24 के तहत जांच जारी थी। अनुसंधान के क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चातर पंचायत, वार्ड संख्या-14 निवासी तस्लीम उद्दीन (पिता – मो. यूसुफ) के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस उसे जल्द पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।