सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना ने डोरी एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें मिली खबर के मुताबिक नगर थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर खरैहिया बस्ती वार्ड नंबर 11 निवासी मो अमन पिता मो अनीश शराब पीकर हमेशा अपने घर में हंगामा करता था और 02 वर्ष पूर्व गाछी टोला वार्ड नंबर 24 में हुई शादी में अपनी पत्नी रूबी प्रवीण पिता स्व हलीम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट कर घर से निकल जाने को कहता था। जिसमें पीड़ित महिला रूबी एक दिन तंग होकर अपने मायके चली गई। जहां 18 मई को दोपहर 12 बजे घर के बाहर उसका बेटा खेल रहा था। इसी खेलने के दौरान बेटे के गायब हो जाने की बात कही गई है। जो अपने पति द्वारा ले जाने की बात बताई गई। साथ ही मो अमन द्वारा पत्नी रूबी को 05 लाख रुपए दहेज स्वरूप देने की बात कही जाने लगी। जिसमें महिला ने नगर थाना में आवेदन दिया नगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कांड संख्या 509/23 के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे नगर थाना द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही गई है।