सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र का बांसबाड़ी निवासी आजाद नगर स्थित अपने दुकान को बंद कर गत 13 मई 2024 सोमवार को अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों द्वारा उनपर हमला कर दिया गया। जिसकी जानकारी पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर नगर थाना पुलिस को बताया। पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी पूरब टोला वार्ड संख्या 09 निवास अकमल यजदानी (30) पिता स्व अब्दुल मन्नान ने बताया कि 13 मई सोमवार की संध्या 7:00 बजे आजाद एकेडमी रोड स्थित मेडिकल की दुकान को बंद कर बांसवाड़ी स्थित निज निवास जा रहा था कि रास्ते में एक ईंट भट्टा के अड़गड़ा धार के नजदीक चार लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। बताया गया कि मौजूद आरोपी में बांसबाड़ी निवासी मो इफ्तखार (37), मानागिर इस्लाम (41), मो अकरम (22) तीनों पिता अब्दुल मन्नान एवं खरेहिया बस्ती निवासी साजिद राही (25) पिता मुस्लिम ने चार चक्का वाहन संख्या बीआर 38 एन 1081 से ठोकर मारकर जमीन पर गिरा दिया एवं लोहे के रोड से इफ्तिखार तथा साजिद ने जान मारने की नियत से सर पर वार कर दिया। खून से लथपथ होने के बाद भी अकरम ने धारदार चाकू से वार कर पीड़ित को जख्मी कर दिया। इसके बाद मानागिर इस्लाम ने पीड़ित के कनपट्टी पर सटाकर पॉकेट जबरन 25 हजार रुपए की छिनतई कर ली एवं मो अकरम ने एक एंड्राइड मोबाइल एक छोटा की छिनतई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आवेदन पर नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई ललित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कांड संख्या 281/24 के तहत एक आरोपी मो इफ्तखार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।