सारस न्यूज़, अररिया।
बौसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप फाइनेंस कर्मी से हुई लूट की घटना का स्थानीय पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है, जिसमें एक अपराधी को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
गुरुवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को मिर्जापुर गांव के समीप एक फाइनेंस कर्मी के साथ बाइक पर सवार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की थी। अपराधियों ने उक्त फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 90 हजार रुपये हथियार के बल पर लूटे थे।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान टीम के साथ जांच शुरू की थी। इसके बाद, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बौसी थाना पुलिस ने बसैठी गांव से इस घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बसैठी गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ मो. रेहान उर्फ अबू साले के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, देशी कट्टा, और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान दिया है। वहीं, आरोपी के बयान के आधार पर घटना में संलिप्त दूसरे अपराधी और लूटी गई रकम की बरामदगी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।