डिस्ट्रिक्ट प्रेस एसोसिएशन के सदस्य और एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ, मदनपुर निवासी ज्योतिष कुमार झा को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज न करने के विरुद्ध जिलेभर के पत्रकार एकजुट हो गए। बीते गुरुवार को मदनपुर थाना में आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और केवल 107 की कार्रवाई की गई।
इस मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस एसोसिएशन ने शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरनास्थल पर पत्रकार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया। धरना की सूचना पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस अधीक्षक अमित रंजन स्वयं मामले के हर पहलू को देख रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई होगी। इसके बाद एएसपी ने आग्रह कर धरना का समापन कराया।
संघ की तरफ से एसपी के नाम एक चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें ज्योतिष कुमार झा के आवेदन पर तुरंत केस दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। साथ ही मदनपुर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है। संघ ने जिलेभर के पत्रकारों की सुरक्षा और उनके साथ घटित घटनाओं से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
धरनास्थल पर निवर्तमान सचिव अमित कुमार, पत्रकार विष्णुदेव बेदी, फुलेंद्र कुमार मल्लिक, अमोद कुमार शर्मा, प्रशांत पराशर, ज्योतिष झा, नरेंद्र गुप्ता, बिनोद प्रसाद, मनीष कुमार, मंटू भगत, चंदन लालू, राहुल कुमार सिंह, नवीन कुमार, विनीत प्रकाश, कमर आलम, कुमार प्रेम सागर, रूपेश कुमार, सुनील आजाद, पुरूषोतम भगत, रामदेव झा, मुर्शीद रजा, कमर आलम, फिरोज आलम, विकास प्रकाश, राजीव सिंह, मदनेश्वर झा, रजी अनवर सहित अन्य दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस एसोसिएशन के सदस्य और एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ, मदनपुर निवासी ज्योतिष कुमार झा को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज न करने के विरुद्ध जिलेभर के पत्रकार एकजुट हो गए। बीते गुरुवार को मदनपुर थाना में आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और केवल 107 की कार्रवाई की गई।
इस मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस एसोसिएशन ने शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरनास्थल पर पत्रकार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया। धरना की सूचना पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस अधीक्षक अमित रंजन स्वयं मामले के हर पहलू को देख रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई होगी। इसके बाद एएसपी ने आग्रह कर धरना का समापन कराया।
संघ की तरफ से एसपी के नाम एक चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें ज्योतिष कुमार झा के आवेदन पर तुरंत केस दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। साथ ही मदनपुर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है। संघ ने जिलेभर के पत्रकारों की सुरक्षा और उनके साथ घटित घटनाओं से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
धरनास्थल पर निवर्तमान सचिव अमित कुमार, पत्रकार विष्णुदेव बेदी, फुलेंद्र कुमार मल्लिक, अमोद कुमार शर्मा, प्रशांत पराशर, ज्योतिष झा, नरेंद्र गुप्ता, बिनोद प्रसाद, मनीष कुमार, मंटू भगत, चंदन लालू, राहुल कुमार सिंह, नवीन कुमार, विनीत प्रकाश, कमर आलम, कुमार प्रेम सागर, रूपेश कुमार, सुनील आजाद, पुरूषोतम भगत, रामदेव झा, मुर्शीद रजा, कमर आलम, फिरोज आलम, विकास प्रकाश, राजीव सिंह, मदनेश्वर झा, रजी अनवर सहित अन्य दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।
Leave a Reply