सारस न्यूज, अररिया।
मृतक युवक विद्यासागर पंडित।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत रजोखर एनएच 327इ स्थित एक पेट्रोल पंप समीप अपने घर जा रहे कार सवार तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मामले की जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि देर रात करीब 01 बजे रजोखर समीप एक पेट्रोल पंप स्थित एनएच 327 इ के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसमें एनएच सड़क पर एक कार पलटी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो दो युवक कार के अंदर फंसे मिले। जबकि एक युवक सड़क पर लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को अस्पताल भेज वाया गया। जहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहा कुम्हार टोला वार्ड संख्या 08 निवासी विद्यासागर पंडित पिता मुकेश पंडित को मृत घोषित कर दिया।

आरएस पुलिस ने बताया कि अन्य दो घायलों में आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहा कुम्हार टोला वार्ड संख्या 08 निवासी आनंद पंडित पिता उपेंद पंडित व रवि पंडित पिता मुकेश पंडित काफी घायल हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। आरएस थानाध्यक्ष ने अनुमान लगाते हुए बताया कि इस भीषण हादसे को देखकर लगता है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इसीलिए कार चालक ने अपना आपा खो दिया व कार का सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद कार पलट गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया गया कि तीनों लोग अररिया आरएस थाना के गरहा कुम्हार टोला वार्ड संख्या 08 निवासी हैं। इधर दुर्घटना के बाद से मृतक युवक विद्यासागर पंडित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त सिकटी से अपने-अपने घर आ रहे थे।