• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वज्रपात की चपेट में आकर एक की मौत, एक गंभीर घायल, एक दर्जन से अधिक भैंसें बाल-बाल बचीं।

सारस न्यूज, अररिया।


भरगामा प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के वार्ड संख्या-4 स्थित मूसहरी टोला के पास रविवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे वज्रपात की एक दुखद घटना सामने आई। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के समय चार लोग एक दर्जन से अधिक भैंसों को चरा रहे थे, जो संयोगवश सुरक्षित बच गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वज्रपात की चपेट में आकर हरिपुर कला निवासी नंददेव यादव के 32 वर्षीय पुत्र रमन कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रमन अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियाँ व एक पुत्र को छोड़ गया है। वहीं, साथ में मौजूद स्व. राजेन्द्र यादव के 38 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचते ही घायल पंकज को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

मृतक रमन कुमार यादव का शव परिजन घर ले आए, जहां मातमी चीख-पुकार का माहौल बन गया। जबकि मृतक की मां रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जीप सदस्य नीलम देवी, पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार यादव, ठेकेदार अजय यादव, मुखिया अरुण यादव, उप मुखिया मुकेश यादव, सरपंच कुंजबिहारी यादव, सुबोध कुमार व समाजसेवी मुकेश यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है। इन जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रबंधन विभाग से शीघ्र सहायता राशि की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *