सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे और एक वयस्क व्यक्ति शामिल हैं। घटनास्थल पर भरगामा और श्रीनगर थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की।
पहली घटना भरगामा प्रखंड के बीरनगर पंचायत स्थित जेबीसी नहर की है, जहां बैजूपट्टी वार्ड 2 के निवासी मो. दिलशाद की 8 वर्षीय पुत्री शाहीन और श्रीनगर थाना क्षेत्र के ललकुरिया निवासी मो. मेराज के 6 वर्षीय पुत्र जनसाद की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पूर्व मुखिया मो. इरफान नूरी ने जानकारी दी कि दोनों बच्चे दिन के करीब 1 बजे नहर के बांध पर खेल रहे थे, तभी पैर फिसलने के कारण वे गहरे पानी में गिर गए। घटना होते ही पास में काम कर रही महिलाओं ने चिल्लाकर स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिसके बाद गोताखोरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, तेज बहाव के कारण दोनों बच्चों के शव मछली पकड़ने के जाल में फंस गए और बचाव के प्रयासों के बावजूद दोनों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर एसआई रविंद्र कुमार और कांस्टेबल बी बी पांडे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का एक हिस्सा भरगामा थाना और दूसरा श्रीनगर थाना क्षेत्र में आता है। दोनों बच्चों के शव को श्रीनगर थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा रखा गया है।
दूसरी घटना सिरसिया कलां पंचायत की है, जहां 32 वर्षीय चंदन ऋषिदेव का शव तीन दिनों की तलाशी के बाद बरामद किया गया। शनिवार को चंदन ऋषिदेव सुपौल जिले की सीमा में पाट निकालने नदी में गया था, जहां वह सायफान के पास जलकुंभी के तेज बहाव में फंस गया। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से सोमवार को उसका शव ढूंढकर निकाला गया। सुपौल जिले के जदिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है।