सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह 2024 के अवसर पर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता राज मोहन झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “गुड गवर्नेंस हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रशासन को सरकार की योजनाओं और सेवाओं को सुगमता से आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करना चाहिए। इसमें सभी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।”

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक चलाया जा रहा है, और इसके अंतर्गत जिलास्तर पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में सभी प्रखंडों के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे।