Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

माई छोटा स्कूल में ग्रीष्मावकाश से पहले समर कैंप का आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।

स्विमिंग का आनंद लेते बच्चे, मौजूद प्रिंसिपल व स्कूल की शिक्षिका।

जिला मुख्यालय के महादेव चौक वार्ड संख्या 15 खरैहिया बस्ती स्थित दिल्ली की माई छोटा स्कूल की शाखा में ग्रीष्मावकाश से पहले समर कैंप का आयोजन किया। जिसमें प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। समर कैंप का आयोजन तीन दिनों तक चला। जहां पर बच्चों के लिए प्रथम दिन ब्रेन बूस्टर गेम आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के मानसिक विकास के लिए आधुनिक तरीके को अपनाया गया। दूसरे दिन आर्ट एंड क्राफ्ट गेम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करने का प्रायोगिक तरीके अपनाए गए। तीसरे दिन वाटर पुल गेम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को स्विमिंग कराया गया। प्रत्येक दिन बच्चों के लिए स्वादिष्ठ भोजन की व्यवस्था स्कूल प्रशासन के द्वारा की गई। स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने कहा कि गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए इस तरह का आयोजन बच्चों को बहुत ही रोमांचित करता है। उसके अंदर उत्साह का संचार होता है। उनकी ऐसी मस्ती से उन्हें भरी दुनिया का एहसास होता है। जिससे बच्चे हमेशा स्कूल आने के लिए तत्पर रहते हैं। स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने कहा हमारा उद्देश्य है कि हम अपने स्कूल के बच्चों को आधुनिक तौर तरीके के साथ-साथ अच्छे संस्कार, बड़े सपने को बचपन से ही विकसित करने का पूरा प्रयास करते हैं। माय छोटा स्कूल में इस तरह का आयोजन को बच्चों के माता-पिता ने खूब सराहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका रोहिना नसरीन, नाफिया परवीन, तनु राय सहित केयरटेकर ट्विंकल दीदी व प्रमोद ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *