सारस न्यूज, अररिया।
भरगामा प्रखंड में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत शनिवार से हो गई। पहले दिन रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लेने की सारी तैयारी पूरी की गई, जिसमें एक मुखिया, एक पंचायत समिति सदस्य, एक वार्ड सदस्य व चार ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं। जबकि नामांकन तिथि के पहले दिन मुखिया पद के लिए एक उम्मीदवार नाशरीन खातून ने अपना पर्चा दाखिल किया।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीसीओ जयशंकर झा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच (संवीक्षा) 21 से 23 जून के बीच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 व 25 जून तय की गई है, जबकि 26 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने बताया कि मतदान की तिथि 9 जुलाई निर्धारित की गई है व मतगणना का कार्य 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
उन्होंने आगे बताया कि मतदान के दिन सभी बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
वहीं, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयशंकर झा, राजस्व पदाधिकारी रविराज व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आश्वस्त किया है कि मतदाता बिना किसी डर व दबाव के मतदान कर सकें, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।