Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में पप्पू यादव का बड़ा बयान सीमांचल को हिन्दू- मुस्लिम के बहाने ठगती रही है सरकार, विकास के मुद्दे पर करें बात।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला मुख्यालय में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का उनके कार्यकर्ताओं ने स्वागत सह सम्मान का आयोजन टाउन हॉल अररिया में किया। जहां उन्होंने दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस को संबोधित किया। इसके बाद डाक बंगला में प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया। टाउन हॉल में भाषण के दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीमांचल को हिन्दू-मुस्लिम के बहाने अबतक ठगती आ रही सरकार। सीमांचल के अलग राज्य की करूंगा मांग। चलाऊंगा मुहिम। यह बातें अररिया में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सीमांचल में विकास के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की घेराबंदी करते हुए तल्ख लहजों में कहा।

यदि सीमांचल में सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करती रही और विकास के पैमाने पर ठगती रही तो आने वाले समय में पप्पू यादव सीमांचल को अलग राज्य बनाने को लेकर मुहिम भी चला सकते हैं। उन्होंने रुपौली विधानसभा पर भी तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री ही बचे। उन्हें भी इस चुनाव में प्रचार के लिए आ जाना चाहिये था। शहर के टाउन हॉल में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लेकर अररिया के युवा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन रखा था। जिसमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल के लोग हमारे परिवार हैं और मैं परिवार के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकता हूं। उन्होंने सीमांचल के अररिया पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के डॉक्टर को चेताते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र में डॉक्टर, पैथोलॉजी, एक्सरे एवं चिकित्सा से संबंधित माफियाओं को लूट में छूट की गारंटी नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि पूरे देश में अररिया एवं किशनगंज सबसे गरीब जिला है। इस क्षेत्र के पानी में आयरन होने के कारण यहां के लोग अधिक बीमार पड़ते हैं। इसलिए उन्होंने पूर्णिया के तर्ज पर ही अररिया जिले के फिजिसियां डॉक्टर को अपना फीस 300 और सर्जन को 500 रुपये महीना करने और महीने में एक बार फीस लेने की अपील किया है। इसमें उन्होंने 03 माह का उन्हें समय भी दिया है। पूर्णिया सांसद ने बताया कि वह 24 घंटा सीमांचल के जनता के लिए जीते हैं। यदि सीमांचल क्षेत्र की जनता सुख-चैन से नहीं है तो वह खुद भी चैन से नहीं बैठते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीमांचल क्षेत्र में अभी 86 प्रतिशत लोगों के पास पक्के का छत नहीं है और 80 प्रतिशत लोगों के घरों में अभी भी शौचालय नहीं है। नल-जल की योजना नहीं है। जबकि अररिया जिला को 05 साल पूर्व ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार से अररिया-किशनगंज जिले को गरीबी की श्राप से मुक्त करने की मांग की है। इसके बाद उन्होंने डाक बंगला अररिया में पत्रकारों को भी संबोधित किया एवं उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अंचल कार्यालय से लेकर सभी कार्यालयों को लेकर कहा कि जमीन मोटेशन का कार्य 03 माह में पूरा करें। यदि ऐसे कोई पीड़ित जिनका मोटेशन सीओ 03 माह में पूरा नहीं करते हैं तो पीड़ित उनके पास आएं और सारी जानकारी उन्हें मुहैया कराएं। उन्होंने कटिहार और सहरसा से चलने वाली सभी ट्रेनों को क्रमश: जोगबनी और पूर्णिया स्टेशन से 02 साल के भीतर चलाने की बात की। सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों, दलालों को उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं। गरीबों से रुपये ठगी का कार्य बंद करें। वहीं अधिकारी- पदाधिकारी को भी उन्होंने चेताया है। अन्यथा उनके संज्ञान में आने पर उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। पूर्णिया सांसद ने बाढ़-पानी से हो रही समस्याओं का चर्चा किया और सरकारी कार्यालयों में हो रही भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही। कहा सभी मजहब को मिलजुल के रहना है और समाज को विकसित करना है। सरकारी अस्पताल की स्थिति में भी सुधार लाने की बातें कही। सरकारी अस्पताल में सभी जांच सुविधाएं होनी चाहिए एवं सभी डॉक्टर अपना ड्यूटी ससमय पालन करें। उन्होंने अररिया के नेताओं को अररिया की विकास पर जोर देने की बातें कही। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने सहित पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द बनने की बातें कही। मौके पर रानीगंज प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, जिप प्रतिनिधि हलचल अली, कार्यकर्ता सुलेमान, छात्र संघ अररिया के राजीव पोद्दार, रंजन वर्मा, सोनू यादव सहित क्षेत्रीय नेतागण मौजूद थे। वहीं आंगनबाड़ी सेविका, आशा दीदी सहित अन्य ने भी अपनी अपनी मांग पत्र को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *