Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईद और रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में शुक्रवार को आगामी ईद के त्योहार, रामनवमी शोभा यात्रा, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने ईद के त्योहार, रामनवमी शोभा यात्रा, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को रखते हुए कहा कि सभी त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।

मौजूद लोगों के विचारों व सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीओ शैलजा पांडेय व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि ईद के त्योहार व रामनवमी रथ यात्रा, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।

वहीं नप मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व चैती छठ के अवसर पर नप प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी भी लगाए जाने की बातें कही गईं।

बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नप ईओ वीणा देवी, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, विद्युत विभाग के जेई शैलेन्द्र कुमार, समाजसेवी वाहिद अंसारी, रियाज अनवर, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, पूनम पांडिया, नौशाद आलम, मनोज सोनी, शंकर प्रसाद साह, बेलाल अली, मनोज पांडेय, शमीम अहमद, नियामत अली, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार उर्फ डिंपल चौधरी, हरीश अग्रवाल, हजरत अली, नगर पार्षद ईरशाद सिद्दीकी, नोमान अंसारी, मोजाहिद अंसारी, अमित निराला, रजत रंजन उर्फ राजू साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *