सारस न्यूज, अररिया।
बैठक में मौजूद पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण।
नगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने किया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ अनिकेत कुमार व एसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित डीसीएलआर, बीडीओ, अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। होलिका दहन के अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा, प्रेम व भाईचारा के पर्व होली के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। होलिका दहन समिति के अध्यक्ष व अन्य ने शोभा यात्रा के मार्ग के संदर्भ में पूरी जानकारी दी। बैठक में एसडीपीओ व एसडीपी ने सारे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि संसदीय चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है।ऐसी स्थिति में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सभी धर्म आपसी एकता व भाईचारा का संदेश देता है। सभी धर्मों का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि होली में न तो हुड़दंग बर्दाश्त किया जायेगा व न डीजे बजेगा। असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. होली में हुडदंग करने वाले असमाजिक तत्व व डीजे बजाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी. मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.