Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गा पूजा को लेकर फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

दुर्गा पूजा के मद्देनजर आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में एसडीओ शैलजा पांडेय और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने विचार और सुझाव प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखे।

बैठक के दौरान, एसडीओ शैलजा पांडेय ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और सभी पूजा समितियों को लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेना होगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी पूजा समितियों को अपने पूजा पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने और अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा पंडाल से लेकर मार्गों और शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन की पैनी नजर हर गतिविधि पर रहेगी।

बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, सीओ चंद्रशेखर कुमार, बिजली विभाग की एसडीओ कोमल कुमारी, अंचल निरीक्षक देवेंद्र पाठक, जेई कैलाश कुमार, वाहिद अंसारी, मूलचंद गोलछा, ई. आयुष अग्रवाल, सुरेश मिश्रा उर्फ भुलन बाबा, शमीम अहमद, प्रताप नारायण मंडल, रियाज अनवर, उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, पूर्व जिला सदस्य ध्रुव दास, गालिब आजाद, राशिद जुनैद, अशोक फुलवरिया, भवेश कश्यप, आदर्श कुमार, राजीव कुमार पाठक, अरुण निराला, विजय सिंह, पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद, अरुण विश्वास, शमीम अहमद, आशुतोष कुमार, शंकर प्रसाद साह, आफताब आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *