• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया जिले में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी पद की प्रारंभिक परीक्षा।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत कार्यालय परिचारी (Office Attendant) पद हेतु आयोजित प्रारंभिक परीक्षा, 2025 आज दिनांक 11 मई 2025 (रविवार) को अररिया जिला मुख्यालय स्थित 15 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा एकल पाली में आयोजित की गई, जो दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित थी।

परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
इस परीक्षा में कुल 5,688 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 569 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 5,119 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत सख्त रही। केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी परीक्षा व्यवस्था की निगरानी में तैनात रहे और समस्त परीक्षा प्रक्रिया की सक्रिय रूप से मॉनिटरिंग की गई।

जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों के हित में पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा को बिना किसी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *