• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गृह रक्षा वाहिनी अररिया में शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा 24 मई से 4 जून तक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का कार्यक्रम

  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दिनांक:
    24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई और 2 जून 2025
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दिनांक:
    3 और 4 जून 2025

प्रथम दिन 700 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, उसके बाद प्रत्येक दिन लगभग 1400 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।


समन्वय बैठक एवं व्यवस्थाएँ

आज जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार की अध्यक्षता में कॉलेज स्टेडियम परिसर में सभी संबंधित अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग बैठक संपन्न हुई। बैठक में अभ्यर्थियों के सुव्यवस्थित प्रवेश, परीक्षा संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

  • अभ्यर्थी एनएच-327 ई मार्ग से कॉलेज के मुख्य द्वार के पास बनी सड़क द्वारा स्टेडियम के बाहरी मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे।
  • प्रवेश पर नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और उपस्थिति तालिका के अनुसार क्रमबद्ध प्रवेश सुनिश्चित करेंगे।
  • प्रत्येक बैच में 350 अभ्यर्थी निर्धारित समय (सुबह 5 से 8 बजे तक) में प्रवेश करेंगे, निर्धारित समय के बाद प्रवेश अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • केवल परीक्षा में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक ही प्रवेश कर सकेंगे, अन्य गृह रक्षक या संघ के सदस्य प्रवेश नहीं पा सकेंगे।
  • प्रवेश द्वार पर पूछताछ एवं उपस्थिति मिलान केंद्र स्थापित किया जाएगा।

निबंधन एवं परीक्षा प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी स्टेडियम के सामने बने पंडाल में निबंधन कराएंगे जहाँ बायोमेट्रिक फोटो कैप्चरिंग की व्यवस्था होगी।
  • निबंधन के बाद अभ्यर्थियों को चेस्ट नंबर आवंटित कर स्टेडियम के वेटिंग हॉल में बैठाया जाएगा।
  • परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी और शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ रहेंगे और दौड़, कूद, गोला फेंक आदि गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
  • दौड़ में असफल अभ्यर्थियों को तुरंत बाहर निकाला जाएगा।
  • अभ्यर्थियों के समान रखने हेतु क्लॉक रूम में टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा।

स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्थाएँ

  • सभी अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच सिविल सर्जन अररिया के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा की जाएगी।
  • स्टेडियम परिसर में मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
  • नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सफाई, पीएचईडी अभियंता को पेयजल आपूर्ति एवं अस्थाई शौचालय व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
  • अनुमंडल पदाधिकारी अररिया को परिसर में धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया है।

नियंत्रण कक्ष एवं समन्वय

परीक्षा के सफल संचालन के लिए स्टेडियम में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इस आयोजन के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अजय कुमार ठाकुर एवं पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय अररिया रहेंगे।

इनके सहयोग में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुशील कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी नियुक्त हैं।


उपस्थित अधिकारी

बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया तथा परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


इस प्रकार अररिया में आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा के लिए पूरी तैयारी एवं कड़ाई से व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं ताकि परीक्षा सफल और सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *