सारस न्यूज़, अररिया।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या-01/2025 के अंतर्गत गृह रक्षा वाहिनी अररिया में स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का आयोजन 24 मई से 4 जून 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कुल 11102 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 1931 महिलाएँ एवं 9171 पुरुष शामिल हैं।
परीक्षा स्थल: अररिया कॉलेज स्टेडियम, अररिया
चयन प्रक्रिया: स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा
वरिष्ठ जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, अररिया ने बताया कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी होगी। पहले दिन (24 मई) 700 अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी। इसके उपरांत, प्रत्येक निर्धारित दिन 1400 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा।
परीक्षा तिथियाँ इस प्रकार निर्धारित की गई हैं:
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए:
24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई तथा 2 जून 2025 - महिला अभ्यर्थियों के लिए:
3 जून एवं 4 जून 2025
वरिष्ठ जिला समादेष्टा ने यह भी बताया कि परीक्षा के संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण की जा रही हैं। पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी और सीसीटीवी निगरानी के अंतर्गत संपन्न होगी, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
ज्ञात हो कि अररिया जिले में गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत कुल 122 रिक्त पद उपलब्ध हैं।