Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टोटो चालक की मिलीभगत से जेबकतरा पकड़ा गया रंगेहाथ, स्थानीय लोगों ने की धुनाई।

सारस न्यूज़, अररिया।


नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर मंगलवार को एक इ-रिक्शा यात्री के साथ जेबकतरी की घटना उस समय विफल हो गई जब यात्री ने पॉकेट से पैसे निकालते युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान शिवपुरी वार्ड संख्या 09 निवासी रौनक कुमार (पिता – शंकर सिन्हा) के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी के मामलों में पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेबकतरी की इस कोशिश में टोटो चालक की भी संलिप्तता सामने आई है। जब यात्री ने शोर मचाया तो स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने युवक और चालक दोनों को पकड़ लिया। कुछ देर तक जमकर धुनाई के बाद लोगों ने आरोपी युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, इ-रिक्शा चालक किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा।


शहर में बढ़ रही है इ-रिक्शा में जेबकतरी की घटनाएं, यात्री रहें सतर्क

अररिया जिला मुख्यालय में इ-रिक्शा के जरिए जेबकतरी और छिनतई की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। दिन हो या रात, शातिर युवक और टोटो चालकों की मिलीभगत से यात्रियों को निशाना बनाया जा रहा है। बीते कुछ दिनों में ऐसी आधा दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें अधिकांश शिकायतें थाने में दर्ज नहीं हो पातीं। कई पीड़ित अपनी व्यथा केवल सोशल मीडिया के माध्यम से ही साझा कर पा रहे हैं।

घटना का तरीका:
पीड़ितों के अनुसार, यह गिरोह एक खास ढंग से वारदात को अंजाम देता है। चालक पहले यात्री को अपने बगल में बैठाता है, और पिछले सीट पर पहले से मौजूद उसका साथी मौका देखते ही पॉकेट से रुपये या मोबाइल निकालने की कोशिश करता है। कई बार यह गिरोह नशीले पदार्थों के प्रभाव में रहता है, जिससे उनकी हरकतें और भी ज्यादा दुस्साहसी हो जाती हैं।

एक पीड़ित ने बताया कि जब वह किराया चुकाने के लिए नीचे उतरा, तभी पीछे बैठा युवक झपट्टा मारकर उसका पर्स लेकर भाग गया। इन घटनाओं ने शहर में भय का माहौल बना दिया है।


पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती:
इ-रिक्शा से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस को अब सतर्कता बढ़ानी होगी। आम नागरिकों और यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे अंजान रिक्शा में बैठने से पहले सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *